बिधूना राशन वितरण मै डीलर बड़े पैमाने पर कर रहें है धाधली


 


 


 औरैया-बिधूना तहसील में राशन वितरण प्रणाली मै आज बडे पैमाने पर धाधली की शिकायते आई है मामला गांव पचायत हरचंदपुर तथा ऐली का पचायतो का मामला सामने आया और गांव वालों का कहना है कि हम लोगों को इन डीलरों के द्वारा राशन कम दिया जा रहा है ऐसी शिकायते आने के तुरंत ही बिधूना के उपजिलाधिकारी राशिद अल्वी तथा क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने अपनी तेवर सख्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजा।और उन्होंने कहा कि देश सकट मे है जो भी वयक्ति गरीबों का शोषण करेगा उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि राशन डीलर इमानदारी के साथ शासन के आदेशानुसार गरीबों को दे राशन सामग्री ।और अगर ऐसा नहीं । हुआ तो तो होगी कठोर कार्यवाही।