डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण


 


 


 जिलाधिकारी ने इटावा,02अप्रेल। जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने एक साथ सडक पर उतरकर निरीक्षण किया लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी न हो सके इसके दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए है।जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पूरे देश मे 21 दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान कोई दुकानदार कालाबाजारी न कर सके इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए है। कालाबाजारी करने की शिकायत मिलने पर दोषी दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। इसी क्रम में आज हम लोगो ने मेडिकल स्टोर,सब्जी और किराने के सामान की दुकानों का निरीक्षण किया है। बेबजह सड़क पर खड़ी भीड़ को हटाया गया है और जनपदवासियों से घरों में रहने की अपील की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी स?क पर न निकल सके इसके लिये पुलिसकर्मियों की जी लगाई गई और सभी गलियों को सख्त निदेश दिए गए है। कि जनपद की सीमाओं से किसी भी प्रकार से कोई जनपद के अंदर न आने पाए